रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी पर छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक सियासत गरमाई हुई है. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्रकार को संबोधित कर रहे हैं. प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और पीसीसी चीफ़ मोहन मरकम भी मौजूद हैं. इसे भी पढ़ें : ईडी छापा : कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले बड़े नेताओं के ठिकानों पर दबिश

पत्रकार वार्ता की शुरुआत करते हुए पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम ने विपक्षी दलों पर ईडी द्वारा की गई छापेमारी की जानकारी देते हुए कहा कि हम पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि अदाणी मामले पर मोदी सरकार जाँच नहीं कर रही. जहां छापे पड़ने चाहिए, वहाँ छापा नहीं पड़ता. मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है.

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस से ख़ासतौर पर किस कदर डर चुकी है. मोदी सरकार दमनकारी नीतियों को अपना रही है. विपक्ष की आवाज़ उठने नहीं देते, चाहे संसद हो या बाहर हो. विपक्षी आवाज़ को दबाया जाता है ताकि उनके अपनों के ख़िलाफ़ आवाज़ ना उठे. ये किसी भी स्तर पर गिर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी पर दिल्ली तक मची हलचल, कांग्रेस ने कहा- ED का नया नाम और नया काम Eliminating Democracy

उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ को ख़ुशी है कि रायपुर में कांग्रेस का ऐतिहासिक महाधिवेशन होने जा रहा है. इस बात से ही ये लोग डर गये हैं. क्या कारण है कि बार-बार कांग्रेस को ही टारगेट किया जाता है. 24 बार छापा मारा गया है. हम इनसे डरने वाले नहीं है बल्कि पहले से ज़्यादा मज़बूत होकर आवाज़ उठाते रहेंगे.

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आज ज़रूरत है कि अदाणी जैसे लोगों पर रेड किया जाए, जिन्होंने दुनिया में देश को नीचा दिखाया. पिछले 14 दिनों से कांग्रेस हर रोज़ सवाल उठा रही है लेकिन केंद्र सरकार ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया. दमनकारी सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेस और मज़बूत होकर आगे बढ़ेंगी.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इनका विश्वास नहीं है, संसद में विश्वास नहीं है. जाँच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. दुनिया देख रही है. मीडिया की आवाज़ को भी दबाया जाता है. बड़े बड़े लोगों से मीडिया हाउस ख़रीदवा दिया जाता है. कांग्रेस आम लोगों की आवाज़ को दबने नहीं देगी.

कुमारी सैलजा ने कहा कि हमारे आधा दर्जन कांग्रेस के साथियों के घरों में रेड पड़ी. रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, आरपी सिंह, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी, देवेंद्र यादव के यहाँ रेड पड़ी है. ना जाने ये लोग क्या निकालना चाहते हैं. हम अपने साथियों के साथ मज़बूती से खड़े हैं और खड़े रहेंगे.

देखिए Live

ये खबरें भी जरूर पढ़े-