सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। प्रदेश में आगामी 2023 के चुनाव को देखते हुए युवा कांग्रेस के द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम करेंगे. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण चंद कोकोपाढ़ी ने प्रेस क्लब में पत्रकारों को बताया कि छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के तीन दिवसीय “युवा क्रांति” बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 6, 7 और 8 फरवरी को वीआईपी रोड स्थित शगुन फॉर्म में किया जाएगा. इस शिविर का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री से भी निवेदन किया गया है. साथ ही प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से भी अनुरोध किया गया है.

शिविर में युवा कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षित किया जाएगा. शिविर में मीडिया, सोशल मीडिया और संगठन के विचारधारा इतिहास के बारे में चर्चा होगी. पार्टी के वरिष्ठ लोगों के द्वारा प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों को रिचार्ज किया जाएगा. सरकार के मंत्री सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे. संगठन के लोग संगठन के बारे में बताएंगे.

प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से सोशल मीडिया के संबंध में भी चर्चा की जाएगी. चर्चा में बताया जाएगा कि सोशल मीडिया में किस तरह से फेक न्यूज बनाया जाता है और सही न्यूज किस तरह से चलाया जा सकता है. सोशल मीडिया विषय पर राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर की टीम गठित की गई है उनके द्वारा चर्चा की जाएगी.

तीन दिवसीय चलने वाली इस शिविर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी सचिव चंदन यादव, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, प्रदेश के विभिन्न मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है.