रामकुमार यादव, अंबिकापुर। तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर पिछले 40 दिनों से धरना पर बैठे किसानों के लिए छत्तीसगढ़ से कांग्रेस मदद भेजेगी। कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्येक किसान से इसके लिए मदद मांगेगी। मदद के तौर पर एक टामी धान यानी कि डेढ़ किलो धान और साथ में 1 रुपये लेगी।

इसकी जानकारी स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी। उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से कहा गया है कि दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों की मदद करनी है। सिंहदेव ने कहा कि हम इसके लिए डेढ़ किलो धान और 1 रुपये किसान से मदद मांगेंगे।

आपको बता दें छत्तीसगढ़ में तकरीबन 37 लाख किसान हैं। इस लिहाज से छत्तीसगढ़ से तकरीबन 55,500 क्विंटल धान और 37 लाख रुपये इकट्ठा किया जाएगा। जिसे दिल्ली भेजा जाएगा।

इसके अलावा एनएसयूआई के पदाधिकारी भी पूरे प्रदेश भर के धान खरीदी केंद्र जाकर किसानों से गुजारिश करेंगे कि दिल्ली संघर्ष कर रहे हैं किसान की मदद करने के लिए किसानों द्वारा 1 रुपए और एक पैली धान किसानों की मदद करें. इसी मुहिम के साथ कल से लगातार 4 दिन तक एनएसयूआई के सारे पदाधिकारी धान खरीदी केंद्र जाकर किसानों से समर्थन की मांग करेंगे.

ये है कार्यक्रम

● केंद्रों पर टेबल, कुर्सी, रजिस्टर (एंट्री करने के लिए), सील बॉक्स (धन एकत्रित करने के लिए), झण्डा, पम्पलेट एवं बैनर की व्यवस्था करना.

● किसान आंदोलन में समर्थन स्वरूप किसान से न्यूनतम “एक रुपये एवं एक पैली/काटा धान लेना हैं.

● विभिन्न केन्द्रों में प्रतिदिन विभिन्नरूप के कार्यक्रम का आयोजन करना है.

● 5 जनवरी से 9 जनवरी तक प्रत्येक केंद्रों पर पदाधिकारियों को ज़िम्मेदारी देकर, प्रतिदिन रिपोर्ट लेकर प्रदेश मुख्यालय भेजना हैं.
● 10 जनवरी को प्रत्येक केंद्रों/ब्लॉकों से एकत्रित कर, समस्त धान एवं धन को प्रदेश मुख्यालय भेजना हैं.

● 11 जनवरी को रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके धान एवं पैसे को दिल्ली पहुंचाया जाएगा.