रायपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण देश में तेजी से बढ़ रहा है. WHO Situation Report – 122 के अनुसार विश्व में अब तक कुल 4893186 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 323256 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 33 राज्य प्रभावित हैं, जिनमें कुल 118447 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 3583 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 48116 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है, अभी तक के 45022 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 2922 की जांच जारी है. आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 2890 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को कोविड अस्पताल बिलासपुर से जांजगीर जिले के कोरोना पीड़ित 3 मरीज आज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए. राज्य में आज 40 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है, जो इस प्रकार है- कोरबा-12, कवर्धा-5, बालोद-4, बलौदाबाजार-4, कांकेर-4, गरियाबंद-3, राजनांदगांव-2, दुर्ग-2, रायगढ़-1, बिलासपुर-1, बेमेतरा-1 एवं बलरामपुर-1 हैं.

इधर, दुर्ग कलेक्टर अंकित आनंद ने बताया कि, दुर्ग से किसी भी व्यक्ति का आज की स्थिति में कोरोना पॉजिटिव का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. दुर्ग में जो दो पॉजिटिव की संख्या बताई जा रही है उसकी वास्तविक जानकारी यह है कि, बालौदाबाजार जिले के दुरुग नाम से एक गांव है, जिसमें दो पॉजिटिव केस पाये गए हैं.

 

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 40 नए मामले सामने आए है. प्रदेश में अब 109 सक्रिय मरीज हो गए हैं. एम्स रायपुर में 24 मरीज, कोविड अस्पताल माना रायपुर में 25, कोविड अस्पताल बिलासपुर 21, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर 5 एवं मेडिकल कॉलेज रायगढ़ 5, मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 9 मरीज भर्ती हैं.

प्रदेश में कबीरधाम जिला में 4, राजनांदगांव 3, बालोद 7, दुर्ग 1, राजिम गरियाबंद में 1, रायपुर 1, कोरिया 1, कांकेर 1, बेमेतरा 1, बलौदाबाजर 5, बिलासपुर 7, मुंगेली 2, सरगुजा 2,  कोरबा 1, जांजगीर 5, रायगढ़ 3, सूरजपुर 3 कंटेनमेंट जोन बनाकर घर-घर संघन जांच खोज अभियान चलाया जा रहा है. वर्तमान में 40649 यात्री/व्यक्ति होम क्वारेंटीन में हैं.

राज्य में कुल 151 क्वारेंटीन सेंटर है, जिनकी क्षमता 3292 है, और वर्तमान में 914 लोग क्वारेंटीन में रखे गये है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अन्य राज्यों से आने वाले सभी छत्तीसगढ़ निवासी अपने आने की सूचना तत्काल संबंधित जिले/विकासखंड में नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र तथा टोल फ्री नंबर 104 में दें.