हेमंत शर्मा,रायपुर। देश-प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के देखते हुए फील्ड में तैनात छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. अभी तक 52 पुलिस के अधिकारी और जवानों का कोरोना सैंपल लिया गया है. यह टेस्ट रैपिड टेस्ट किट के जरिए हुआ है. जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को फील्ड में कार्यरत 52 पुलिस के अधिकारी और जवानों का रैपिड किट से कोरोना टेस्ट लिया गया है. प्रतिदिन 50 पुलिसकर्मियों का सैंपल लिया जाएगा. क्वारंटाइन सेंटर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है. बता दें कि डीजीपी डीएम अवस्थी ने कुछ दिन पहले ही सभी पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट कराने जाने का आदेश दिए था.