रायपुर। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में शनिवार को कोरोना वायरस (corona virus) के 28 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि एक भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है. वहीं प्रदेश में आज 12 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.12 प्रतिशत है. दुर्ग जिले में लगातार कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) में 9 लाख 92 हजार 25 मरीज कोरोना वायरस (corona virus) को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 230 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 572 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में आज 21 हजार 12 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
18 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं
प्रदेश में आज 23 अक्टूबर को 18 जिलों राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, कोंडागांव, दंतेवाडा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है.
दुर्ग में 5, जांजगीर में 6, सुकमा में 4 कोरोना मरीज मिले है. इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ से 01-01 मरीज, धमतरी और जशपुर से 02-02 कोरोना संक्रमित पाए गए. कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं.
देखें जिलेवार आंकड़े-
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक