रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में रविवार दोपहर को एक साथ 59 नए मरीज मिले हैं. जिनमें से रायपुर के 36 मरीज शामिल है.
इसके अलावा कबीरधाम में 12, कोरबा में 8 और दुर्ग में 3 मरीज शामिल है. जिन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है.
आज मिले नए पॉजिटिव मरीजों में अभनपुर से 13, आरंग 2, माना बस्ती 3, भाटागांव 1 और बाकी एम्स में भर्ती है.
देखे Video: इस पुलिस अधिकारी में हैं वर्दी की इतनी गर्मी कि गरीबों की सब्जियां गाड़ी से कूचल डाली…
COVID 19 Update- 59 new patients found positive during tests conducted at AIIMS Raipur. Detail are as follow-
Raipur- 36
Kabirdham-12
Korba-8
Durg-3#CoronaUpdatesInIndia— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) June 7, 2020
रायपुर में अब तक के कंटेमेनेट जोन की सूची
1. देवेंद्र नगर सेक्टर-5 : मंडी गेट रोड, सेक्टर-5 का इलाका, मार्केट रोड।
2. फाफाडीह कुम्हारपारा : कुम्हापारा, रमण मंदिर वार्ड व हनुमान मंदिर रोड।
3. देवपुरी गेलाराम नगर : देवपुरी रोड और गेलाराम कॉलोनी।
4. बिरगांव इतवारी बाजार : इतवारी बाजार रोड और बस्ती का इलाका।
5. उरला मेटल पार्क रोड : मेटल पार्क रोड स्थित बस्ती का हिस्सा।
6. सड्डू कॉलोनी बीएसयूपी काॅलोनी, सड्डू सेक्टर एरियर, कैपिटल होम्स।
7. सांईनगर वाणिज्य कर ऑफिस, भाटापारा, फाफाडीह की सड़क।
8. कैलाश नगर मेटल पार्क रोड, कैलाश नगर और आसपास का इलाका।
9. रावांभाठा बांधा तालाब, बस्ती इलाका और आरटीओ दफ्तर के पीछे।
10. दोंदे खुर्द दोंदे खुर्द बस्ती और आसपास का इलाका।
11. चंगोराभाठा काली मंदिर रोड, पार्षद का घर और चंगोराभाठा बस्ती।
12. प्रीतम नगर टीचर कॉलोनी पुलिस, अशोक नगर रोड और प्रीतम नगर।
13. गुरुमुख नगर न्यू राजेंद्र नगर, केनाल रोड और बस्ती का इलाका।
14. रावांभाठा बंजारी जौहर नगर, आरटीओ दफ्तर के पीछे का हिस्सा।
15. रामसागर पारा बढ़ईपारा, रामसागरपारा और अग्रसेन चौक रोड।
16. हिमालया हाईट्स हिमालया हाइट्स कॉलोनी और आसपास की रोड।
17. गणपति स्टील उरला गणपति फैक्ट्री और लेबर क्वार्टर।