रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना वायरस के 61 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 2 मरीज की कोरोना से मौत हुई है. वहीं प्रदेश में आज 74 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.18 प्रतिशत है.
छत्तीसगढ़ में 9 लाख 89 हजार 485 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 959 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 551 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में आज 34 हजार 702 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है.
छत्तीसगढ़ राज्य कोविड टीकाकरण के मामले में सब वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है. राज्य में देश के राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा कोविड के टीके लगाए गए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, भारत सरकार के आकड़ो को देखें तो छत्तीसगढ़ में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 74 प्रतिशत लोगों को और 18 से अधिक आयु वर्ग के 54 प्रतिशत लोगों को कोविड टीकाकरण के प्रथम डोज के टीके लगाए गए हैं. कोविड टीकाकरण में देश का राष्ट्रीय औसत 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 59 प्रतिशत है. 18 से अधिक आयु वर्ग में 46 प्रतिशत है.
देखें जिलेवार आंकड़े-