बिंदेश पात्रा/ शिवा यादव, नारायणपुर/सुकमा। छत्तीसगढ़ में आज सुरक्षा बल के 7 जवान एक कोरोना पॉजिटिव मिले. जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 7 जिन जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है उनमें चार जवान आईटीबीपी के हैं, जो कि नारायण पुर जिले में तैनात हैं. वहीं तीन जवान सीरआरपीएफ के हैं, जो सुकमा जिले में तैनात हैं.

हमारे नारायणपुर संवाददाता की रिपोर्ट के मुताबिक आईटीबीपी के जवान छुट्टी से लौटे थे. उन्हें आईटीआई क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. सैंपल मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजा गया था. आज जाँच रिपोर्ट आने पर जानकारी मिली है कि चार जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव है. संक्रमित पाए सभी जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है. वही इससे पहले सुरक्षा बल के दो और जवान कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं.

इसी तरह से सुकमा संवाददाता की रिपोर्ट के मुताबिक सीआरपीएफ के तीन जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं. तीनों ही जवान दूसरे राज्य से लौट थे और वे क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे हुए थे. जवानों की रिपोर्ट आज आई तो उसमें तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. पॉजिटिव पाए गए जवानों को अब आइसोलेट कर दिया गया था. वहीं संपर्क में आने वाले अन्य जवानों के भी सैंपल जाँच के लिए जा रहे हैं.