रूपेश गुप्ता, रायपुर। छत्तीसगढ के कुछ निगम-मंडल और आयोगों में जल्द ही नियुक्ति होने वाली है. कांग्रेस संगठन के करीब दर्जन भर नेता-कार्यकर्ताओं और विधायकों के नाम पहली सूची के लिए तय कर लिए गए. वहीं इन पदों पर 33 फीसदी महिलाएं भी काबिज रहेंगी. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री निवास में आज वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद भूपेश बघेल ने पहली सूची के नामों पर अपनी सहमति दे दी है. बताया जा रहा है कि सावन में पहली सूची जारी कर दी जाएगी. हालांकि इस पर सीधे तौर पर सरकार की ओर से कुछ भी नहीं कहा जा रहा है.
बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि काफी देर तक बैठक चली है. सार्थक चर्चा हुई है. बहुत सारे नामों पर विचार किया गया है. आलाकमान को जो नाम तय हुए उसकी सूची भेजी जाएगी.
बता दें कि निगम-मंडल और आयोग में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनने की चाह रखने वाले जब से सरकार बनी तभी से इंतज़ार कर रहे हैं. उनका यह इंतज़ार काफी लंबा भी हो चला है. डेढ़ साल सरकार बने हो चुके हैं लेकिन वे अभी इस उम्मीद हैं कि देर-सबेर उन्हें निगम-मंडल में उनकी नियुक्ति हो ही जाएगी. अब देखिए पहली सूची जो आने वाली है उसमें किन-किन नेताओं के नाम है.