रायपुर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में छत्तीसगढ़ लगातार कीर्तिमान रच रहा है. एक दिन में पूरे भारत वर्ष में सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड पंजीयन का रिकॉर्ड भी छत्तीसगढ़ के नाम पर दर्ज है. प्रदेश में निवासरत 86 फीसदी परिवारों में से किसी एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड का पंजीयन हो चुका है.
16 सितम्बर 2018 से छत्तीसगढ़ में प्रारंभ हुई आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अब तक 44 फीसदी आबादी का पंजीयन किया जा चुका है. पंजीकृत हितग्राही अनुबंधित अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के जरिए सीधे योजना का लाभ ले सकते हैं.
राज्य में “आपके द्वार आयुष्मान“ अभियान के तहत् लगभग 1 करोड़ 5 लाख हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया गया था. पंजीकृत हितग्राहियों को संबंधित चॉइस सेंटर से ही पीवीसी आयुष्मान कार्ड (प्लास्टिक) उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
एक दिन में किया सवा छह लाख पंजीयन
“आपके द्वार आयुष्मान“ अभियान के तहत छत्तीसगढ़ ने पूरे देश में कीर्तिमान रचा था. 1 मार्च से 30 अप्रैल 2021 तक चले इस अभियान में 25 मार्च की तारीख कीर्तिमान के रूप में दर्ज है. इस एक ही दिन में राज्य ने 6 लाख 26 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया. पूरे अभियान के दौरान 97 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया गया.
इसे भी पढ़ें : CG DOUBLE MURDER : कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी की हत्या, मौके पर एसपी के साथ पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी…
कार्ड पंजीयन में देश में तीसरे स्थान पर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड पंजीयन के मामले में देश में तीसरे स्थान पर हैं. राज्य में योजना की शुरूआत से अभी तक लगभग 1 करोड़ 37 लाख हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका हैं, और यह क्रम अनवरत जारी हैं. पखवाड़े के दौरान भी प्रदेश भर में बड़े पैमाने पे आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया जा रहा हैं.
Read More- Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक