सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs Aus) के बीच टी-20 मुकाबला खेला जाना है. इस मैच की टिकट के नाम पर छत्तीसगढ़ में लूट मची है. 750 रुपए की टिकट को छत्तीसगढ़ में 3 हज़ार में बेचने का विरोध लगातार किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, स्टेडियम की 5 वर्ष पहले ही बिजली का कनेक्शन काटा जा चुका है. उसके बाद से अब तक 3.18 करोड़ रुपए का बिल नहीं चुकाया गया है.

समाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने कहा कि, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ मैच की टिकटों को ब्लैक में बेचकर गैरकानूनी रूप से मुनाफ़ा कमाया जा रहा है. जिस टिकट की क़ीमत अन्य राज्यों में जैसे असम में 750 रुपए की है, उसी टिकट की क़ीमत छत्तीसगढ़ में 3 हज़ार रुपए किया गया है. छत्तीसगढ़ के लोगों से ये तो सीधा लूट है. साथ ही ब्लैक में टिकट बेचने की शिकायतें लगातार आ रही हैं. इस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए.

कुणाल शुक्ला ने बताया कि, 1 दिसंबर को शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाना है. स्टेडियम का बिजली बिल 3 करोड़ 18 लाख रुपए का बकाया है. छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को स्टेडियम के रखरखाव का जिम्मा सौंपा जा चुका है, जो कि एक निजी संस्था है. इतना ही नहीं बरसों से स्टेडियम का बिजली बिल 3 करोड़ 18 लाख रु बकाया है, जिसकी वसूली क्रिकेट संघ से करने के बाद ही आयोजित किए जाने की अनुमति दी जाए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें