रायपुर- रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया। जहां सेंट्रल जोन की छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश की टीम आमने-सामने थी। इस मुकाबले में एक बार फिर से छत्तीसढ़ की टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
छत्तीसगढ़ बना टॉस का बॉस
मुकाबले में टॉस का बॉस छत्तीसगढ़ की टीम बनी, और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 113 रन बनाए। छत्तीसगढ़ की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका, कप्तान अमनदीप खरे ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए, इसके अलावा शिवेंन्द्र सिंह ने 27 और मनोज सिंह ने 21 रन बनाए।
उत्तरप्रदेश के गेंदबाजों का शानदार खेल
छत्तीसगढ़ के बल्लेबाजों के खिलाफ उत्तरप्रदेश के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। उत्तर प्रदेश की ओर से अंकित राजपूत, अमित मिश्रा और सौरभ कुमार ने 2-2 विकेट निकाले, जबकि कुलदीप यादव, और सुरेश रैना को 1-1 विकेट मिला।
आसानी से किया टारगेट हासिल
उत्तरप्रदेश की टीम ने 114 रन के टारगेट को 11.2 ओवर में ही 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। उत्तरप्रदेश की ओर से कप्तान सुरेश रैना 13 रन बनाकर ही आउट हो गए। लेकिन आकाशदीपनाथ 29 गेंद में नाबाद 43 रन की पारी खेल दी, जिसमें 3 चौका और सिक्सर भी लगाया। इसके अलावा रिंकू सिंह ने 20 गेंद में तेजी से 33 रन बनाए। अपनी इस पारी में रिंकू सिंह ने 2 चौका और 2 सिक्सर लगाया।
छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों का प्रदर्शन
पहले ही छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज फ्लॉप रहे और अपनी टीम के लिए एक बड़ा टारगेट सेट नहीं कर सके, तो वहीं गेंदबाजों ने भी निराश किया। कुछ खास खेल नहीं दिखा सके। छत्तीसगढ़ की ओर से शाकीब अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट निकाले, नीतीश राव, और पंकज राव को 1-1 विकेट मिला।

टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की टीम सेंट्रल जोन में सबसे आखिरी पायदान पर रही। छत्तीसगढ़ की टीम ने अपने ग्रुप में 5 मैच खेले, जिसमें से टीम को 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं सिर्फ एक मैच में टीम को जीत मिली।