Chhattisgarh Crime News: बेटे के पिता को दर्दनाक मौत दे दी… लेकिन उसकी ये करतूत ज्यादा देर तक छिप नहीं सकी और अब पुलिस ने ‘हत्यारे बेटे’ को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला बिलासपुर का है.
आरोप है कि अधेड़ अपनी बहू पर बुरी नजर रखता था. इसका पता चलते ही बेटे ने करंट लगाकर अपने पिता को ही दर्दनाक मौत देकर की हत्या कर दी. अगले दिन सुबह अंतिम संस्कार करने शव को मुक्तिधाम लेगया. इस बीच शव को देखने के बाद उसकी पत्नी व बहन ने संदेह जताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा हो गया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार कोटा क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी सूरज यादव पिता जगतराम यादव (54 वर्ष) को शराब पीने की लत थी. अधेड़ ने दो शादी भी कर रखी थी. इसके बावजूद वह अपनी बहू पर बुरी नजर रखता था. बहू ने यह बात अपने पति को बताई. यह सुनते ही पति गुस्से में आग बबूला हो गया. वहीं अपने पिता के घर आने का इंतजार करने लगा. 23 मार्च की रात 8.30 बजे पिता शराब के नशे में अपने घर पहुंचा. अपने कमरे में जाकर सो गया. पिता को गहरी नींद में देखकर बेटे ने उसकी हत्या करने का प्लान बनाया. जीआई तार का एक छोर पिता पर लपेटा और दूसरा छोर बिजली बोर्ड में लगा दिया. बटन चालू करते ही पिता करंट लगने से तड़पने लगा. वहीं कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.
बेटे ने शुरू कर दी अंतिम संस्कार की तैयारी
अगले दिन सुबह बेटा अपने पिता का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुट गया. ग्रामीणों व रिश्तेदारों को उसने बताया कि सुबह पिता जमीन में मृत पड़े हुए थे. सूचना मिलते ही मृतक की दूसरी पत्नी देवकी यादव व बहन सावित्री यादव भी पहुंचे. शव देखने के बाद उन्हें कुछ संदेह हुआ. उन्होंने पहली पत्नी राधाबाई यादव को बताया. राधाबाई ने मामले की सूचना कोटा पुलिस को दी. इधर ग्रामीणों के साथ मिलकर बेटा अपने पिता के शव को मुक्तिधाम ले गया. अंतिम संस्कार करने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया. पीएम रिपोर्ट में आया कि अधेड़ की करंट लगने से मौत हुई है और यह प्राकृतिक नहीं है. पुलिस ने तत्काल बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस पर बेटे ने अपने पिता की हत्या करना कबूल कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.