रामकुमार यादव, सरगुजा. मैनपाट में बौद्ध मंदिर पर युवक-युवती ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दर्शन की आड़ में मंदिर में दोनों चोरों ने हाथ साफ किया। चोरी की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल चोरी का आंकलन किया जा रहा है।

युवक-युवती चोरी करते कैमरे में हुए कैद

शनिवार सुबह आरोपी युवक और युवती बौद्ध मंदिर में दर्शन के बहाने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने मौका देखकर शातिर तरीके से चोरी करना शुरू किया। मंदिर परिसर में लोगों की गैरमौजूदगी से चोरों के हौसले बुलंद हो गए। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि पहले युवती ने चोरी करना शुरू किया फिर युवक ने सामान पर हाथ साफ किया। मंदिर से कई कीमती सामानों की चोरी होने की आशंका है।

घटना की जानकारी के बाद मंदिर ट्रस्ट के सदस्य चोरी हुए सामानों का आंकलन कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। वहीं मैनपाट पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजबीन में जुटी है।

देखें वीडियो :-