रायपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर की बेटी नैना सिंह धाकड़ ने इण्डिया बुक ऑफ रेकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया है. बस्तर की बेटी नैना सिंह धाकड़ ने छत्तीसगढ़ की प्रथम पर्वतारोही बन गई है, जिसने एक साथ विश्व की 2 ऊंची चोटियों को लांघ लिया है. जंहा अच्छे-अच्छे पर्वतारोही ने मौसम को देखते हुए गिवअप कर देते हैं, वंही हमारे बस्तर की बेटी ने अपना हौसला और दृण इक्छा से ये मुकाम हासिल किया है.
बता दें कि नैना सिंह धाकड़ बस्तर के छोटे से गांव टाकरागुड़ा की निवासी हैं. 2010 से अब तक न जाने कितने पहाड़ों पर सफलता हासिल कर चुकी हैं. बेटी नहीं है किसी से कम, बेटी को मिलेगा देश को दम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का मिशन कर रही हैं.
नैना सिंह धाकड़ ने 23 मई 2021 को विश्व की चौथी ऊंची चोटी माउंट लहोत्से 8516 मीटर पर सफलता हासिल किया था. वहीं, 1 जून 2021 को विश्व की पहली ऊंची चोटी माउंट ऐवरेस्ट 8848.86 मीटर सफलता हासिल कर पूरे भारत देश मे नाम रोशन किया है.
इसे भी पढ़ें – वन सेवा संघ इकाई के निर्वाचित पदाधिकारी ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा …
विश्व की दोनों चोटियों को सफलता पूर्वक हासिल करने वाली बस्तर की बेटी छत्तीसगढ़ की प्रथम अंर्तराष्ट्रीय पर्वतारोही है. जो अब पूरे भारत की पहली महिला बनी जिसने एक साथ 2 पहाड़ों पर चढ़ कर भारत देश का तिरंगा फहराया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड पर अपना नाम दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें – इराकी सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन में 5 आईएस आतंकवादियों को मार गिराया
- अपने राज्य का झंडा.
- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी किसी से नहीं है कम, बेटी से देश को मिलेगा दम का मिशन 8 सालों से 14 पहाड़ों पर फहरा चुकी हैं.
- स्वामी विवेकानंद जी का बेनर.
- विश्व की 2 ऊंची चोटी पर श्री राम जी का झंडा फहराया, जिसमें इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड बना लिया हैं.
- उस ऊंचाई में देश के लिए जो गीत गाया- सारे जंहा से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा हमारा जिसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हैंग होना हैं.
बता दें कि 10 दिन के अंदर विश्व की 2 ऊँची चोटी पर चढ़ने का इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड पर अपना नाम दर्ज करवा ही लिया. जो भारत की पहली पर्वतारोही महिला बनी. वहीं, आज बस्तर कलेक्टर माननीय रजत बंसल ने इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट से नैना सिंह धाकड़ का सम्मान किया है.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक