हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस वक्त एक बड़ी और दुखद खबर निकलकर सामने आई है. कोरोना वायरस की चपेट में आने से डीएसपी सुनील शर्मा की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें 30 नवंबर को एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली.
जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय डीएसपी सुनील शर्मा पुलिस मुख्यालय रायपुर में फारेंसिक डिपार्टमेंट के फिंगर प्रिंट विंग में पदस्थ थे. बताया जा रहा है कि उनका इलाज पहले निजी अस्पताल में चल रहा था. तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद 30 दिसंबर को साढ़े तीन बजे के आसपास उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. अभी थोड़ी देर पहले ही एम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में स्वस्थ होने के बाद अब तक 2 लाख 68 हजार 988 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके है. वर्तमान में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 9 हजार 980 है. अभी तक कोरोना से 3 हजार 400 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में आज 17 हजार 19 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.