टुकेश्वर लोधी,आरंग। रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र में 45 वर्षीय कृषक राम गुलाल ध्रुव ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है. मछली पालन करने के लिए कृषक गांव के ही महिला समिति से करीब डेढ लाख रुपए कर्ज लिया था. लेकिन उस पैसे को पटा नहीं पा रहा था, जिसका कारण उसने घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. हालांकि घटना स्थल पर कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है.

जानकारी के अनुसार बनचरौदा निवाली रामगुलाल ध्रुव मकान बनाने और मछली पालन का व्यवसाय करने के लिए गांव के समिति से कर्ज लिया था. जिसके चलते वह कुछ दिनों से परेशान चल रहा था. कुछ दिन पहले ही उसकी बेटी की सगाई हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि कर्ज को नहीं चुका पाने के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है.

इस मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक त्रिलोक प्रधान ने बताया कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिससे आत्महत्या के कारणों का पता चल सके. अगर रामगुलाल ध्रुव ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की है, तो इसकी जांच की जाएगी. आरंग पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.