रायपुर। देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य में भी बीजेपी की सबसे अधिक सीटों पर जीत तय हो गई है. बीजेपी ने अब तक 9 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. जबकि कांग्रेस सिर्फ 2 सीटों पर ही आगे चल रही है. अब आपको लगभग-लगभग जीत तय करने वाले 5 सीट के बारे में बताते हैं.

दुर्ग लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल 3 लाख 38 हजार 909 वोट से आगे हैं और उनकी जीत तय मानी जा रही है. इनके सामने कांग्रेस से प्रतिमा चंद्राकर थे. रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुशील सोनी 2 लाख 97 हजार 515 वोट से आगे हैं. इसके सामने कांग्रेस से महापौर प्रमोद दुबे थे. जिनकी हार तय है.

इसे भी पढ़ें- LIVE: छत्तीसगढ़ में जीत की ओर बीजेपी, लेकिन फिर से बदला आकड़ा, अब कांग्रेस 2 और बीजेपी 9 पर आगे

वहीं सरगुजा से बीजेपी प्रत्य़ाशी रेणुका सिंह 1 हजार 52 हजार 99 वोट से आगे हैं. उनकी भी जीत तय मानी जा रही है. उनके समाने कांग्रेस  प्रत्याशी खेल साय सिंह थे. जिनको करारी हार का सामना करना पड़ सकता है. राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे 1 लाख 40 हजार 121 वोट भोलाराम साहू को पछाड़कर आगे चल रहे हैं. 2014 में इस सीट से सांसद पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे सासंद अभिषेक सिंह थे. बिलासपुर से बीजेपी प्रत्य़ाशी अरुण साव 1 लाख 24 हजार 771 वोटों से अटल श्रीवास्तव को करारी मात देते हुए जीत दर्ज करने वाले हैं.