रायपुर। छत्तीसगढ़ टेनिस संघ की ओर से आयोजित ऑल इंडिया इंटर मेंस टूर्नामेंट में मेजबान छत्तीसगढ़ ने जीत के साथ शानदार शुरुआत की है. टीम ने ग्रुप- एफ के पहले मुकाबले में त्रिपुरा को आसानी से 3-0 से मात दी.

कैप्टन सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने सिंगल्स और डबल्स दोनों के मुकाबले जीते. ग्रुप-ए के एक अन्य मुकाबले में पुडुचेरी ने झारखंड को 2-1 से हराया.

त्रिपुरा के खिलाड़ियों का रहा बुरा दिन

भिलाई में सोमवार से शुरू हुए टूर्नामेंट के पहले सिंगल्स में छत्तीसगढ़ के हिमांशु मौर्य ने अभिनाश को सीधे सेटों में 6-0, 6-0 से मात दी. वहीं दूसरे मुकाबले में सिद्धार्थ ने अनिर्बाण को 6-0, 6-0 से हराया. फिर डबल्स के मुकाबले में सौरभ और सिद्धार्थ की जोड़ी ने अनिर्बाण-अभिनाश की जोड़ी को 6-0, 6-0 से शिकस्त दी.

तीनों मुकाबलों में त्रिपुरा के खिलाड़ी एक भी मैच नहीं जीत सके. इससे पहले टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े रहे. उन्होंने कहा कि जल्द ही छत्तीसगढ़ से भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी निकलेंगे, जो इंटरनेशनल लेवल पर अपना प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेंगे.

संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया ने भिलाई में टेनिस एकेडमी खोलने की मांग की. इस पर बीएसपी के सीईओ रवि कुमार ने सैद्धांतिक सहमति दी. उन्होंने कहा कि यहां पहले से एकेडमी खोलने की योजना चल रही है. इस दौरान ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुमन कपूर समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

 

अगर टूर्नामेंट के दूसरे परिणामों की बात करें, तो ग्रुप-बी में चंडीगढ़ ने पंजाब को 3-0 से, ग्रुप-सी में ओडिशा ने केरल को 3-0 से, ग्रुप-ई में बंगाल ने बिहार को 3-0 से और ग्रुप-एच में गुजरात ने मध्यप्रदेश को 2-1 से मात दी.