अंकुर तिवारी,धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बाघ की खाल बेचने निकले एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से बाघ की खाल और बाइक जब्त किया है. इससे यह साफ हो गया है कि अभी भी प्रदेश में जंगली जानवरों का शिकार करना रुका नहीं है.

सिहावा पुलिस के मुताबिक उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कांकेर जिले के आमाबेड़ा निवासी जयराम कावड़े नारायणपुर से बाघ की खाल लेकर बेचने निकला है. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई और इलाके में पुलिस की टीम को मुस्तैद कर दिया. जब तस्कर बाइक से पहुंचा, तो उसे धर दबोचा गया.

आरोपी जयराम कावड़े के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसके पास से पुलिस ने बाघ की खाल और बाइक जब्त किया है. इस आरोपी को पकड़ने में आरक्षक अमित रावटे, मनोज ध्रुव और इस कुमार टंडन का अहम योगदान रहा.