रायपुर। छत्तीसगढ़ से दिल्ली गए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिर्फ पेगासस और तेल की बढ़ी कीमतों को लेकर प्रदर्शन नहीं किया, बल्कि छत्तीसगढ़ में चल रही सियासी घमासान की सड़कों पर नुमाइश भी कर दी. राहुल गांधी की मौजूदगी में हुए इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के नेताओं ने सिर्फ अपने नेताओं भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के ज़िदाबाद के नारे नहीं लगाए. ‘छत्तीसगढ़ डोल रहा है…’ भी कह दिया.
टीएस सिंहदेव समर्थकों की नारेबाज़ी का वीडियो
‘छत्तीसगढ़ डोल रहा है, बाबा-बाबा बोल रहा है’ नारे लगाने वाला वीडियो गुरुवार को खूब वायरल हुआ. वीडियो में यूथ कांग्रेस के रायपुर के ज़िलाध्यक्ष स्वप्निल मिश्रा भी नज़र आ रहे हैं. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी का कहना है कि किसी ने नारा लगा दिया है. उन्हें इसकी जानकारी वीडियो देखकर ही मिली. उन्होंने जिलाध्यक्ष स्वप्निल से पूछा तो स्वप्निल ने इनकार किया है कि उन्होंने इस तरह का नारा लगाया.
माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में जो सियासी खींचतान मची है. उसका असर दिल्ली के इस प्रदर्शन में दिखा है. राजनीति के जानकार वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल शर्मा का कहना है कि ‘छत्तीसगढ़ डोल रहा है..’ नारा टीएस सिंहदेव खेमे के शक्ति प्रदर्शन का नमूना था. कुछ राजनीतिक प्रेक्षक इसे आलाकमान पर दबाव की राजनीति से जोड़ रहे हैं.
हाल ही में पीएल पुनिया ने ढाई साल के किसी फॉर्मूले की चर्चा में नहीं होने की बात कहकर इस चर्चा को विराम दिया था, लेकिन उसके फौरन बाद प्रदर्शन और नारेबाज़ी ने इस चर्चा को फिर से गरमाने की कोशिश की गई है. बावजूद इसके टीएस सिंहदेव के समर्थक इस मुद्दे को गरम रखना चाह रहे हैं.
संगठन खेमे के नेता छत्तीसगढ़ की अस्थिरता को लेकर लगाए गए नारे से नाराज़ बताए जा रहे हैं. इस बात को लेकर भी आश्चर्य जाहिर किया जा रहा है कि ये नारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास और प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी की मौजूदगी में लगे और दोनों खामोश रहे.
दिल्ली के यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में टीएस सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर सिंहदेव भी शामिल हुए. उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास और प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के साथ बैठे हैं. ये पहला मौका है जब आदितेश्वर सिंहदेव यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में दिखे हैं.
गौरतलब है कि विधानसभा सत्र के दौरान टीएस-बृहस्पति प्रकरण से टीएस की नाराज़गी खुलकर सामने आई. इसके बाद उनकी भूपेश बघेल के साथ दूरियां बढ़ी थीं. दिल्ली में मीडिया को दिए इंटरव्यूह में टीएस सिंहदेव ने ढाई-ढाई साल की बात को बंद कमरे की चर्चा करार दिया लेकिन उन्होंने इसे खारिज़ नहीं किया.
छत्तीसगढ़ डोल रहा है के नारे ने इस घटना न यूथ कांग्रेस के सचिव प्रवीण कल्ला का कहना है कि ये सुनियोजित घटना है. जो अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. वीडियो के शुरु में ये तमाम लोग कोको पाढी और टीएस सिंहदेव के ज़िदाबाद के नारे लगा रहे थे. उसके बाद सबने छत्तीसगढ़ डोल रहा है… ” पर नारे लगाए. सूत्रों के मुताबिक दोनों खेमे के बीच में राहुल गांधी के आने से पहले नारे से आज़माइश होते हुए झूमाझटकी की नौबत आ गई थी. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
दूसरी तरफ भूपेश बघेल के समर्थक महेंद्र गंगोत्री, देवेंद्र यादव और आकाश शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वहां गए थे. इन लोगों ने भी अपनी ताकत संख्याबल और नारेबाज़ी के साथ दिखाई.
भूपेश समर्थक यूथ कांग्रेसियों का प्रदर्शन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus