रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच सरायपाली विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही बिलासपुर जिले के कोटा टीआई, सिविल लाइन टीआई समेत दर्जनों पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित मिले हैं.

सरायपाली विधायक किश्मतलाल नंद ने कल छुईपाली में एक सभा किया था, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. बीती रात बुखार आने के बाद उन्होंने आज अपना एंटीजेन टेस्ट कराया, जिसमें वो पॉजिटिव मिले हैं. उनके साथ दो कार्यकर्ता भी संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग विधायक को रायपुर एम्स भेजने की तैयारी में है. बीएमओ अमृतलाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि विधायक के संपर्क में आये लोगों का कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है.

बिलासपुर में भी कोरोना का कहर जारी है. कोटा टीआई, सिविल लाइन टीआई पॉजिटिव मिले है. इसके अलावा सिविल लाइन के 5 जवान, रतनपुर के 2 महिला आरक्षक, हाईकोर्ट का एक जवान, कोटा टीआई का वाहन चालक आरक्षक, सिरगिट्टी से 8 और कोनी थाना से कुछ जवान कोरोना संक्रमित पाए गए है. बता दें कि बीते दिनों सीपत थाना प्रभारी मानसिंह राठिया की कोरोना से मौत हो चुकी है.

एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में पुलिसकर्मी लगातार कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे है. पिछले दो दिनों में 2 थाना प्रभारी सहित अलग-अलग थानों से पुलिस के जवान संक्रमित हुए है. संक्रमण को देखते हुए थाने को सेनेटाइज कर बाकी जवानों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.