शिवम मिश्रा,रायपुर। दुर्ग जिले के खुड़मुड़ा हत्याकांड के चार दिन बाद आज जेसीसी-जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे. परिजनों से मिलकर उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली. अमित जोगी ने इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है. मृतक के बच्चों को 4 महीने की विधायक पेंशन देने की घोषणा के साथ ही गृहमंत्री की बर्खास्तगी की मांग की है.
अमित जोगी ने कहा कि यह वीभत्स घटना राजधानी से करीब 5 किमी दूर मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में हुआ है. गांव वाले पहले ही थाने में शिकायत कर चुके थे कि इलाके में बाहरी लोग शराब पीकर माहौल खराब कर रहे हैं. चोरी की घटनाएं हो रही है. इसके बाद भी पुलिस ने गश्त करने की जहमत नहीं उठाई. इसी का नतीजा है कि 20 दिसंबर को एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. गनीमत है कि उस पूरी घटना का चश्मदीद गवाह दुर्गेश बचा हुआ है. लेकिन चश्मदीद गवाह के होने के बावजूद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र होने के बाद भी वो अब तक यहां पीड़ित परिवार से मिलने नहीं आए हैं. भूपेश बघेल को यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि यहां की जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया है. मुख्यमंत्री निवास घटना स्थल से केवल 4 किमी दूरी पर है. मुख्यमंत्री एक बार आकर संवेदना दे ही सकते थे. उन्होंने कहा कि यदि वो मुख्यमंत्री के स्थान पर होते, तो सबसे पहले गृहमंत्री को बर्खास्त करते.
जोगी ने आगे पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि हत्याकांड को चार दिन बीत चुके हैं और पुलिस की कार्रवाई से पूरा परिवार नाखुश है. केवल परिजनों को सुबह से लेकर रात तक थाने में बैठाया जा रहा है. पुलिस इस मामले में लीपा पोती कर रही है. राज्य सरकार इस मामले की जांच करने में सक्षम नहीं है, तो सीबीआई को पूरा मामला सौंप देना चाहिए. इस घटना से केवल खुड़मुड़ा ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में भय का माहौल है. उन्होंने अपनी विधायक पेंशन से 4 महीने की पेंशन बच्चों को देने की घोषणा की है.