हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के खुड़मुड़ा गांव में सोमवार को एक ही परिवार को चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. आज मंगलवार को 11 वर्षीय घायल बच्चे को घटना स्थल पर मुआयना करने के लिए ले जाया गया. पुलिस की टीम ने करीब 3 घंटे तक बच्चे के साथ मौके-ए-वारदात का मुआयना किया. बच्चे ने हत्याकांड की पूरी आपबीती पुलिसवालों को बताया. बच्चा आरोपियों को नहीं जानता, लेकिन सामने आने पर उसे पहचान लेने की बात कही है.

सूत्रों के मुताबिक पुलिसवाले बच्चे को उसके माता-पिता के मौत की जानकारी छुपाकर घटना स्थल पर ले गए, जहां पूरे घटनाक्रम पर बातचीत हुई. बच्चे ने बताया कि उसकी मां को मारते हुए उसने देखा है. इसी बीच उसे भी पीछे से किसी ने मार दिया और वो बेहोश हो गया. उसके बाद क्या हुआ उसे खुद याद नहीं है. पुलिस ने बच्चे से माता-पिता की मौत की खबर इसलिए छुपाई है, क्योंकि इस घटना में बच्चा खुद ही गंभीर रूप से घायल हो गया था.

मामले में पुलिस मृतक के परिजनों, आसपास के लोगों और साथ में काम करने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है, लेकिन अभी किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है.

इसे भी पढ़ें- खुड़मुड़ा हत्याकांड : एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में बड़े कारोबारी से पूछताछ, पुलिस की सुईं सुपारी किलिंग पर… 

बता दें कि 21 दिसंबर को खुडमुड़ा गांव में एक ही परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी गई थी. मरने वालों की पहचान पति बाला सोनकर (65 वर्ष), पत्नी दुलारी बाई (60 वर्ष), बेटा रोहित सोनकर (32 वर्ष) और बहू कीर्ति सोनकर (28 वर्ष) शामिल है. वहीं 11 वर्षीय घायल बच्चा घटना का चश्मदीद है.

इसे भी पढ़ें- चार हत्याओं से दहला खुड़मुड़ा: जानकारी मिलते ही खुद ड्राइविंग करते हुए घटना स्थल पहुंचे डीजीपी, जानिए क्या कहा ?