Chhattisgarh Election 2023 : रायपुर। लोकतंत्र में निर्वाचन सबसे बड़ा उत्सव है. इसमें नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभाते हैं. इस लोकतांत्रिक उत्सव को नागरिकों के लिए यादगार बनाने रायपुर जिले में हैप्पी वोटिंग (Happy Voting) के लिए सभी विधानसभा में आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
इन आदर्श मतदान केंद्रों में मतदाताओं को हैप्पी वोटिंग के लिए ऐसा यादगार माहौल बनेगा जो हमेशा के लिए उनकी स्मृतियों का हिस्सा हो जाएगा. इन मतदान केंद्रों में प्रवेश करते साथ ही ऐसा महसूस होगा कि हम किसी पर्व-त्यौहार का आयोजन हो रहा है. उनकी सजावट ऐसी की गई है, जैसे हम अपने निवास या किसी भवन का उत्सव के समय करते है.
धरमपुरा का आदर्श मतदान केंद्र देखें
यह इकोलाजिकल थीम से सजा है. पारागांव का मतदान केंद्र छत्तीसगढ़ी थीम को दर्शाता है. जहां छत्तीसगढ़िया संस्कृति की झलक मिलती है. सिविल लाइन स्थित आदर्श मतदान केंद्र में यहां बुजुर्गों के बैठने के लिए विशेष सुविधा है. शिशुवती महिलाओं के लिए बेबी फीडिंग सेंटर भी बनाये गये हैं.
छोटे बच्चों के लिए किड जोन बनाये गये हैं यहां पर बच्चे खेल सकेंगे और उनकी माताएं मतदान कर सकेंगी. साथ दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था है विशेष बात यह है इसे भी सजाया गया है जिसमें उन्हें भी हैप्पी हैप्पी की फील होगी.
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि हमारे प्रदेश में निर्वाचन हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ की सुंदर परंपराओं की झलक यहां मिले, इसके लिए हमने इसे सुंदर चित्रों- प्रतीक चिन्हों से सजाया है और कुछ डिस्प्ले भी किया है.
इसके साथ ही हमने सारी बुनियादी सुविधाओं का ध्यान हमने रखा है. इसके साथ ही अन्य थीम के प्रयोग भी किये गये हैं जो नागरिकों को काफी पसंद आएंगे. इससे मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित होंगे और दूसरो को भी प्रेरित करेंगे. उल्लेखनीय है कि इन आदर्श मतदान केंद्रों में सेल्फी जोन भी बनाये गये हैं.
पहली बार मतदान देने वाले युवा और अन्य लोग मतदान के पश्चात अपनी सेल्फी यहां ले सकेंगे. आदर्श मतदान केंद्रों का अनुभव सभी नागरिकों के लिए विशिष्ट होगा. इसके साथ ही कुछ आदर्श मतदान केंद्र ऐसे होंगे जिनमें जिम्मेदारी दिव्यांगजनों की होगी. कुछ आदर्श मतदान केंद्र ऐसे बनाये गये हैं जो युवाओं द्वारा प्रबंधित होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक