रायपुर. विधानसभा चुनाव में व्यय लेखा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2019 तक अपने व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को कलेक्टर बसवराजू राजू एस ने नोटिस जारी किया है. इन अभ्यर्थियों को व्यय लेखा प्रस्तुत करने 15 दिनों का समय दिया गया है.
रायपुर जिले की सातों सीटों के लिए 32 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें अधिकतर निर्दलीय शामिल हैं . जिन प्रत्याशियों को नोटिस जारी हुआ है, उनमें धरसींवा विधानसभा सीट से धनेश कुमार मैरिसा, पूरण लाल बघेल, रायपुर ग्रामीण से फूलराज वर्मा, मंगल चंद धृतलहरे, मोहम्मद औरंगजेब, गेंदलाल डड़सेना, बलदेव प्रकाश द्विवेदी, राजेन्द्र कुमार साहू, सत्य नारायण सोनवानी शामिल हैं.
रायपुर नगर पश्चिम से सात अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया गया है, इनमें दिगम्बर जनकपुरी, इंजीनियर अशोक कुमार ताम्रकार, हरिन्दर अरोड़ा, प्रदीप सिंह ठाकुर, रेखा साहू, त्रिलोका बाई साहू, तुकाराम साहू, रायपुर नगर उत्तर से दो अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें विकास मोटवानी और कैलाश आदिल शामिल हैं. आरंग विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले तमाम अभ्यर्थियों ने व्यय लेखा प्रस्तुत कर चुके हैं.
रायपुर नगर दक्षिण से 13 अभ्यर्थियों नोटिस जारी किया गया है. इनमें अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद अहमद, आमना बेगम, इमरान बक्स, रूमना हुसैन, शेख रहमुद्दीन, ए. नजीर, रेशम लाल जांगड़े, शरीक अलमास, सुभाष कुर्रे, धीरज तिवारी, डॉ गोजू पाल, मुकेश कुमार लोखंडे शामिल हैं. इसके अलावा अभनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले एक अभ्यर्थी दयाराम निषाद को नोटिस जारी किया गया है.