रायपुर। भारतीय जनता पार्टी तमाम शंकाओं-आशंकाओं को दरकिनार करते हुए छत्तीसगढ़ में सरकार बनाती नजर आ रही है. महज छह महीने पहले कांग्रेस से कोसों दूर नजर आ रही भाजपा ने आखिर इन महीनों में ऐसा क्या किया, जिससे सत्ता की दौड़ में फर्राटा फरते हुए कांग्रेस से आगे निकल गई. इसके पीछे बड़ी वजह प्रदेश की आधी आबादी को प्रभावित करने वाली ‘महतारी वंदन योजना’ को बताया जा रहा है, इसके बाद ‘मोदी की गारंटी’ आती है.
भाजपा ने एक तरह से महतारी वंदन योजना के जरिए छत्तीसगढ़ में ऐसा चुनावी तुरुप का पत्ता फेंका था, जिसका तोड़ कांग्रेस निकाल नहीं पाई. महिला सशक्तिकरण के नाम पर इस योजना के जरिए भाजपा ने विवाहित महिलाओं को प्रति माह हजार रुपए देने का वायदा किया. यही नहीं पार्टी ने एक कदम आगे जाते हुए चुनाव के बीच में ही कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं से फार्म भी भरवाने लगे. भाजपा ने अपने इस योजना के जरिए कांग्रेस को मानों नींद से जगा दिया, लेकिन जब तक कोई प्रतिक्रिया करते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जानकारों का मानना है कि इस योजना ने प्रदेश की आधी आबादी को बहुत हद तक प्रभावित किया, इसके साथ 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा कर पूरी कोर-कसर दूर कर दी.
भाजपा केवल महतारी वंदन योजना तक ही नहीं रुकी. इसके बाद भाजपा ‘मोदी की गारंटी’ लेकर आ गई. इसमें छत्तीसगढ़ की जनता से 20 वादे किए गए हैं. महिलाओं के बाद किसानों की बारी थी, जिसमें उनसे वादा किया गया है कि कृषि उन्नति योजना के तहत 3,100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों से धान की खरीद की जाएगी. कांग्रेस ने 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीद का वादा किया था, तो बीजेपी ने 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीद का वादा किया. इसके साथ ही पूरा भुगतान एकमुश्त हर पंचायत में काउंटर के जरिए करने का वादा किया. यही नहीं भाजपा ने पिछले कार्यकाल की बड़ी गलती को दूर करते हुए शेष रह गए दो साल के बोनस को देने का वादा कर किसानों के मन में मलाल को दूर कर दिया.
इसके बाद अन्य वर्गों को छूते हुए पक्के आवास से वंचित लोगों के लिए 18 लाख प्रधानमंत्री आवास देने का वादा करते हुए पहली कैबिनेट की बैठक में राशि आवंटन का वादा किया. इसके अलावा समाज के अलग-अलग वर्ग की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग वायदे किया, इसमें दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना, आयुष्मान भारत स्वस्थ छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ पीएससी में पारदर्शिता, छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना, स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर), इनोवेशन हब, बीपीएल बालिकाओं के जन्म पर रानी दुर्गावती योजना के तहत 1.50 लाख रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र, कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को मासिक ट्रेवल अलावेंस, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति जैसे वायदे किए हैं.