Chhattisgarh election results 2023 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के रूझान अब काफी आगे बढ़ चुके है. इसमें भारतीय जनता पार्टी अब तक 54 सीटों में आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 34 सीटों में. वहीं अन्य के खाते में 2 सीटों में आगे चल रही है. हम आपको छत्तीसगढ़ के वो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जानकारी दे रहे है जिन्होंने 10 हजार से अधिक की लीड हासिल कर रही है.

जिन सीटों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 10 हजार वोटों से आगे चल रहे है उसमें बैकुंठपुर, प्रेमनगर, रामानुजगंज, जशपुर, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर ग्रामीण, दुर्ग शहर, राजनांदगांव और अंतागढ़ शामिल है.

इसमें बैकुंठपुर से भैया लाल रजवाड़े 11310 वोटों से आगे चल रहे है. प्रेमनगर विधानसभा सीट से भुलन सिंह मराबी 10 हजार 61 वोटों से आगे चल रहे है. रामानुजगंज से रामविचार नेजात 13 हजार 985 वोटों से आगे चल रहे है. जशपुर से रायमुनी भगत 15 हजार 331 वोटों से आगे चल रहे है. रायगढ़ से ओपी चौधरी 18 हजार 82 वोटों से आगे चल रहे है.

 वहीं बिलासपुर से अमर अग्रवाल 12 हजार 67 वोटों से आगे चल रहे है. रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू 16 हजार 688 वोटों से आगे चल रहे है. इसके अलावा दुर्ग शहर से गजेंद्र यादव 11 हजार 403 वोटों से आगे चल रहे है. वहीं राजनांदगांव से डॉ रमन सिंह 13 हजार 279 वोटों से आगे चल रहे है. इसके अलावा अंतागढ़ से विक्रम उसेंडी 14 हजार 633 वोटों से आगे चल रहे है. उपरोक्त सभी आंकड़े चुनाव आयोग की अधिकृत वेसबाइट से लिए गए है. ये अपडेट्स दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक के हैं.