Chhattisgarh election results 2023 LIVE Updates Dongargarh, Dongargaon, khairagarh Election Results: रायपुर. छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से डोंगरगढ़, खैरागढ़ डोंगरगांव की सीट भी बेहद अहम है. डोंगरगढ़ सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए सुरक्षित है. यह सीट राजनंदगांव लोकसभा क्षेत्र में पड़ती है.
डोंगरगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी का प्रभाव रहा है. बीजेपी ने लगातार तीन बार इस सीट से जीत हासिल की है. डोंगरगढ़ सीट से कांग्रेस ने हर्षिता स्वामी बघेल को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने विनोद खांडेकर को टिकट दिया है. इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी में सीधा मुकाबला है.
डोंगरगढ़ से कांग्रेस की हर्षिता बघेल करीब 2456 वोटों से आगे चल रही है. खुज्जी से निर्दलीय ललिता कंवर आगे है. वहीं डोंगरगांव से कांग्रेस के दलेश्वर साहू 47 वोटों से आगे चल रहे है.
खैरागढ़ विधानसभा सीट की बात करें तो पहले राउंड की गिनती में 398 वोटों से कांग्रेस आगे है. इसके अलावा मोहला मानपुर से भोलाराम साहू पहले राउंड 1667 राउंड से आगे.