Chhattisgarh elections Phase 2 Voting : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 70 विधानसभा सीटों में कल यानी 17 नवंबर को मतदान होना है. सभी 70 विधानसभा सीटों में 958 उम्मीदवार मैदान पर हैं. इनके भविष्य का फैसला एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता करेंगे. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जो चुनाव में प्रत्याशी हैं वे जिन जगहों से अपने मतों का प्रयोग करेंगे उसकी जानकारी कांग्रेस ने जारी की है.

जानिए कौन नेता कहां से करेंगे मतदान

भूपेश बघेल- कुरूदडीह, पाटन
चरणदास महंत- बिसाहूदास महंत स्कूल, सारागांव, सक्ति
टीएस सिंहदेव- बाबूपारा, अंबिकापुर
ताम्रध्वज साहू- ग्राम फव्वारा, दुर्ग ग्रामीण
रविन्द्र चौबे- महुआभाटा, साजा
शिव कुमार डहरिया- वार्ड क्रमांक- 13, नेताजी चौक, आरंग
अमरजीत भगत- मतदान केन्द्र क्रमांक 195, रेस्ट हाउस पारा, सीतापुर
अनिला भेड़िया- संजयपारा, डौंडीलोहारा
उमेश पटेल- नंदेली, खरसिया
गुरू रूद्र कुमार- लोधीपारा, रायपुर
जयसिंह अग्रवाल- रामसागरपारा, गवर्मेंट हाईस्कूल, कोरबा
धनेन्द्र साहू- तोरला, अभनुपर
अमितेश शुक्ल- किरवई, राजिम