नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से जुड़े एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है, जिसमें करीब 500 करोड़ रुपए की संपत्तियों की फर्जी रजिस्ट्री की गई है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और SSP लाल उमेंद सिंह को पत्र लिखकर 21 दिनों के भीतर मामले का निराकरण करने की अपील की है।

बता दें कि रायपुर में फर्जी तरीके से रजिस्ट्री की गई संपत्तियों में लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स, ए-टू-जेड बेकरी, पगारिया ज्वेलर्स समेत 14 से अधिक प्रतिष्ठानों के नाम सामने आए हैं। वक्फ बोर्ड ने 400 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए हैं।

डॉ. सलीम राज ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि वक्फ की आय बढ़ाने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। “हमारे पास जानकारी है कि हलवाई लाइन और मालवीय रोड पर करोड़ों की जमीनें फर्जी नामों पर रजिस्ट्री कराई गई हैं। असली मालिकों की जगह दूसरों को खड़ा करके रजिस्ट्री कराई गई है।” उन्होंने बताया कि इस संबंध में रायपुर कलेक्टर और एसएसपी को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

राजधानी रायपुर में इन प्रमुख प्रतिष्ठानों को भेजा गया नोटिस

वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का राज्यव्यापी विवरण

रायपुर: 832 संपत्तियाँ

बिलासपुर: 1401

दुर्ग: 125

बस्तर: 55

कोरबा: 44

राजनांदगांव: 300

धमतरी: 312

गरियाबंद: 943

सरगुजा: 226

सूरजपुर: 354

हम दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम कर रहे – डॉ. सलीम राज

डॉ. सलीम राज ने कहा, “हम दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम कर रहे हैं। जो गलत करेगा उस पर कार्रवाई होगी, यही हमारा सिद्धांत है। मैं पूरी ईमानदारी से इस काम को कर रहा हूं।” उन्होंने आगे कहा कि बेदखली की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।

विरोध और खतरे की आशंका पर डॉ. सलीम ने कही ये बात

“मैं डर के काम नहीं करूंगा। भूमाफिया मेरे खिलाफ हैं, लेकिन मैं ईमानदारी से काम करता रहूंगा। पहले मैंने हज समिति में काम किया, अब वक्फ बोर्ड के लिए कर रहा हूं। अगर मेरी जान जानी है तो ऊपर वाला ले या बंदा ले मुझे फर्क नहीं पड़ता। यह देश और समाज हित का काम है। मुस्लिम समाज को दबा नहीं रहने दूंगा।”

वक्फ संशोधन को लेकर जनजागरण अभियान शुरू करेगी BJP

गौरतलब है कि वक्फ अधिनियम में संशोधन को लेकर भाजपा एक जनजागरण अभियान चलाने जा रही है। इसके जवाब में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बयान दिया कि, “कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं। हम 25 अप्रैल से जनजागरण अभियान शुरू करेंगे और जनता को वक्फ बोर्ड के फायदे और कामों की जानकारी देंगे।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H