रायपुर। भूपेश बघेल देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गए है, जो चिटफंड कंपनियों का शिकार हुए लोगों को पैसा वापस करने जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 नवंबर को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शाम 5 बजे राजनांदगांव जिले के चिटफंड निवेशकों को राशि बाटेंगे. जिले के 17 हजार 171 निवेशकों को 7 करोड़ 42 लाख रुपए की राशि उनके खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे.

दरअसल चिटफंड कंपनियों की संपत्तियों की नीलामी की गई है, जिससे मिली राशि को भूपेश सरकार पीड़ितों को लौटाएगी. यालको रियल एस्टेट एंड एग्रो फार्मिंग स्टेट कंपनी के शिकार पीड़ितों को अनुपात में पैसे लौटाए जाएंगे. लोगों ने कंपनी के खिलाफ 24.75 करोड़ रुपए वसूलने के दावा किया था. अभी 292 एकड़ जमीन की कुर्की हुई है. आगे अभी और भी सम्पत्तियों की निलामी होनी है.