रायपुर- राजनीति में शुचिता और अनुशासन का नारा देने वाली बीजेपी की यह तस्वीर चौंकाती है. मामला पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर तथा छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके तथा पार्टी के महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी के बीच हुई भिड़ंत से जुड़ा है. 

दरअसल बजट पर बुद्धिजीवियों से चर्चा करने रायपुर पहुंचे केंद्रीय विमानन, आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी पार्टी पदाधिकारियों से औपचारिक रायशुमारी कर रहे थे. इस बैठक की सूचना पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को नहीं थी. प्रदेश कार्यालय पहुंचने के बाद अजय चंद्राकर को जब केंद्रीय मंत्री की पदाधिकारियों से चल रही औपचारिक बैठक की जानकारी मिली, वह भड़क उठे. पहले तो चंद्राकर बैठक हाल के भीतर गए और एक मिनट से भी कम वक्त में बाहर निकल आए. बाहर आने के दौरान उनके चेहरे का हाव-भाव बता रहा था कि हालात में गर्माहट है. चंद्राकर बाहर आकर बैठ गए. इसके बाद जब बैठक खत्म हुई और हरदीप पुरी बाहर आए, उन्होंने अजय चंद्राकर से बाहर आने का कारण पूछा, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह बैठक में अपेक्षित नहीं थे, इसलिए बाहर आ गए. 

इधर प्रेस कांफ्रेंस शुरू होने के ठीक पहले अजय चंद्राकर ने महासचिव भूपेंद्र सवन्नी से बैठक की सूचना नहीं दिए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की. चंद्राकर ने तल्ख भरे अंदाज में कहा कि-

जिसकी चमचागिरी करते हो, वहीं किया करो, मेरे साथ अच्छे से बिहैव किया करो, नहीं तो ठीक कर दूंगा. 

चंद्राकर की इस तल्ख टिप्पणी के बीच बड़े नेताओं को हस्तक्षेप करना पड़ा. मौके पर मौजूद सूत्र बताते हैं कि राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने बीच बचाव किया, जिसके बाद हालात स्थिर हुए. इधर पूरी प्रेस कांप्रेंस के दौरान अजय चंद्राकर हाल में सबसे पीछे जाकर बैठे रहे. 

लल्लूराम डाट काम ने जब अजय चंद्राकर ने इस पर टिप्पणी चाही, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. चंद्राकर ने केवल इतना कहा कि, यह सब चलता रहता है, इधर भूपेंद्र सवन्नी ने लल्लूराम डाॅट काम के सवाल पर कहा कि यह मेरा विषय़ नहीं है. अजय चंद्राकर से ही इस पर बात करें. 

देखिए वीडियो : 

https://youtu.be/LRMTjtrfx-k