रायपुर। अविभाजित मध्यप्रदेश-छतीसगढ़ के पूर्व केबिनेट मंत्री और सिहावा से विधायक रहे कांग्रेस नेता माधव सिंह ध्रुव का आज निधन हो गया है. बुधवार को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल के वेंटिलेटर पर रखा गया था.
बताया जा रहा है कि माधव सिंह ध्रुव को फूड पोइजिनिंग और लो बीपी की शिकायत थी. जिसकी वजह से उनकी तबीयत ज्यादा ही बिगड़ गई थी. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनसे मिलने के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं का आना जाना लगा हुआ था. डॉक्टरों ने भी उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की है, लेकिन बचा नहीं सके और आज सुबह माधव सिंह का निधन हो गया.