रोहित कश्यप,मुंगेली। कहते हैं बेरोजगारी इंसान को क्या से क्या नहीं करवा देता. ऐसे ही बेरोजगारी की मार झेल रहे एक युवक उधार की रकम चुका ना सका तो लूटेरा बन गया. यह कहानी नहीं बल्कि रियल क्राइम स्टोरी है.

दरअसल मुंगेली पुलिस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्यमंत्री व वर्तमान विद्यायक समेत अन्य पेट्रोल पंपों में लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. लूट की वजह जान पुलिस भी चौक गई. उत्तर प्रदेश के सामली निवासी आरोपी पवन कुमार जोगी एवं उनके अन्य साथी सोनू कश्यप ने कुछ माह पहले कट्टे की नोक पर 4 पेट्रोल पंप में लूट की घटना को अंजाम दिया था.

मामले का खुलासा करते हुए मुंगेली एसपी चैनदास टण्डन ने बताया कि आरोपी पवन कुमार जोगी एवं सोनू कश्यप ने मिलकर 27 दिसंबर 2018 को बिलासपुर में एक बाइक की चोरी की, जिसमें सवार होकर ये लोग बेमेतरा जिला पहुंच गए जहां रात होते ही सबसे पहले बेमेतरा के एक पेट्रोल पंप और उसके बाद मुंगेली के दशरंगपुर स्थित पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विद्यायक पुन्नूलाल मोहले और फिर बरेला के मां लक्ष्मी फ्यूल्स में बारी बारी से एक ही रात कर्मचारियों पर कट्टा अड़ाकर मोबाइल व नकदी समेत करीब 70 हजार लूट कर फरार हो गए. इस बीच छत्तीसगढ़ की पुलिस जब आरोपियों की तलाश कर रही थी तब मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में भी इन लूटेरो ने एक और पेट्रोल पंप में लूट की घटना को अंजाम दे दिया.

इन शातिर अपराधियों को पकड़ने में दोनों राज्यों की पुलिस जुटी हुई थी. इस बीच घटना के 4 माह बीत जाने के बाद मुंगेली पुलिस को मामले में बड़ी सफलता मिली है जहाँ पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मामले के एक आरोपी पवन कुमार जोगी को उत्तरप्रदेश से हिरासत में लिया है. एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ लूट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश किया गया. वहीं मामले के मुख्य सरगना सोनू कश्यप फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. एसपी के बताए मुताबिक आरोपी पवन कुमार बेरोजगार था और उधारी के रकम को चुका नहीं पा रहा था इसीलिए लूट की घटना को अंजाम देना कबूल किया है.