रायपुर। सोमवार 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य अपना 21वां स्थापना दिवस मना रहा है. छत्तीसगढ़ अपने निर्माण का 21 वर्ष पूरा कर 22वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. युवा छत्तीसगढ़ में ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरा हुआ है. अब सोशल मीडिया में हैशटैग छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया पूरे देश में पहले नंबर पर ट्रेंड करता हुआ छाया रहा. ट्विटर पर #chhattisgarhiyasablebadhiya, ट्रेंड कर रहा है. अब तक 50 हजार से अधिक ट्वीट किए जा चुके हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्विटर पर #chhattisgarhiyasablebadhiya के साथ एक दूसरे को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी. राज्य में 21 सालों में हुए विकास और उपलब्धियों पर भी पोस्ट करते हुए इस हैशटैग का जमकर इस्तेमाल किया. कोरोना संकट से उबरने के बाद इस वर्ष छत्तीसगढ़ में धूमधाम के साथ राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. राज्य स्थापना दिवस पर हर साल पांच दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है. इस साल धनतेरस 2 नवंबर और दिवाली 4 नवंबर को है, इसलिए राज्योत्सव 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को केवल दो दिनों के लिए मनाया जा रहा है.
1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया था. साल 2000 में जुलाई में लोकसभा और अगस्त में राज्यसभा में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रस्ताव पर मुहर लगी. जिसके बाद 4 सितंबर 2000 को भारत सरकार के राजपत्र में प्रकाशन के बाद 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ देश के 26वें राज्य के रूप में दर्ज हो गया. छत्तीसगढ़ क्षेत्रफल के हिसाब से देश का 9वां बड़ा राज्य है. जनसंख्या की दृष्टि से इसका 17वां स्थान है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक