रायपुर। एक नंबवर को छत्तीसगढ राज्य का स्थापना दिवस है. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर पालिक निगम रायपुर के 14 वीं सदी के ऐतिहासिक बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर में फेस 1 सौंदर्यीकरण योजना का लोकार्पण करके राजधानीवासियों को शानदार सौगात देंगे.

वहीं नगर निगम क्षेत्र में नागरिकों को बस्तियों में सहज व सरल तरीके से स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने सर्वसुविधा युक्त मोबाईल चिकित्सा बस के भी लोकार्पण की तैयारी की जा रही है. इन मोबाईल चिकित्सा बसों में चिकित्सक, नर्स, वार्ड बॉय, ईसीजी एवं ब्लड टेस्ट आदि विविध सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा.

महापौर एजाज ढेबर ने एमआईसी सदस्यों एवं पार्षदों को बूढातालाब फेस 1 सौंदर्यीकरण कार्यो की अंतिम चरण की तेज गति से जारी प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन कराया. महापौर ढेबर ने पार्षदों के साथ नगर निगम रायपुर में 6 नवंबर को आयोजित निगम सामान्य सभा की बैठक के निर्धारित एजेण्डे विषयों को लेकर चर्चा कर सुझाव मांगे एवं उसकी तैयारी करने सुझाव दिए.