पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद। जिले के मैनपुर के धवलपुर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. स्कूल से वापस साइकिल में सवार होकर घर लौट रहे छात्र को मेटाडोर ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना भयावह था कि छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साएं छात्रों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. लेकिन जिला प्रशासन ने स्कूली छात्रों के प्रदर्शन को आश्वासन देने के बाद हटवा दिया.

मिली जानकारी के अनुसार मोहदा निवासी 10वीं का छात्र रितिक रोशन नेताम स्कूल से वापस घर लौटते रहा था. इसी दौरान बीच रास्ते में एक मेटाडोर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण और धवलपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे. शव को पंचनामा के बाद पोस्ट मार्टम के लिए गरियाबंद रवाना कर दिया.

सड़क हादसा : बेकाबू होकर गहरी खाई में गिरी मिनी बस, 8 लोगों ने मौके पर तोड़ा दम, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा 

हादसे के बाद ग्रामीणों और छात्रों ने हाई स्कूल का स्थान बदलने की मांग को लेकर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. स्कूली छात्रों की प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने उनकी मांग पर आश्वासन दिया. तब जाकर जाम हटाया गया. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. स्कूल में भी छात्र के प्रति सभी ने शोक संवेदना प्रकट की.

SECL के खिलाफ धरना: बंद पड़ी कोयला खदानों को दोबारा संचालन कराने सड़क पर उतरे विधायक, कहा- पलायन को रोकथाम के लिए अग्रसर हो

मैनपुर थाना प्रभारी वेदवती दरियो ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus