पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के सेम्हरा पहाड़ इलाके में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जानकारी के मुताबिक, माओवादी सुरक्षाबलों को देखते ही फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी मोर्चा संभालते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी चलती रही, जिसके बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

मुठभेड़ के बाद ई-30 टीम ने पूरे इलाके की सघन सर्चिंग की। तलाशी के दौरान नक्सलियों के ठिकाने से रोजमर्रा के उपयोग का सामान, नक्सल साहित्य, बैनर-पोस्टर और कुछ हथियार बरामद किए गए हैं। बरामद सामान से यह स्पष्ट होता है कि माओवादी क्षेत्र में अपनी गतिविधियों को फिर से सक्रिय करने की कोशिश कर रहे थे।
बता दें कि सुरक्षाबल लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, ताकि माओवादियों की हर साजिश को नाकाम किया जा सके। इस मुठभेड़ में पुलिस को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस प्रशासन ने माओवादियों से अपील की है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौट आएं और समाज की प्रगति में अपना योगदान दें।
जिला पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि नक्सल गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, और ऐसे तत्वों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

