रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में 23 नए तहसील बनाए गए हैं. यह तहसीलें आज से ही राजपत्र में अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही प्रभावशील होंगी. औपचारिक तौर पर मुख्यमंत्री बघेल 11 नवंबर को इसका शुभारंभ करेंगे. इस संबंध में आज राजस्व एंव आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी किया है.

नए तहसीलों के बनने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ज्यादा फायदा होगा. राजस्व से जुड़े मामले निपटाने के लिए उन्हें जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. ऐसे में ग्रामीणों को समय और आर्थिक दोनों तरह से मदद होगी.

देखें सूची-