रायपुर. छत्तीसगढ़ ने एक बार नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. स्कॉच शिखर सम्मेलन 2018 में आज नया इतिहास रचा है. इस समारोह में छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ स्टेट का गोल्ड अॅवार्ड के साथ सूडा की 12 परियोजनाओं को भी अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
इस तरह से कुल 64 अॅवार्ड छत्तीसगढ़ को मिले हैं. अर्बन छतीसगढ़ को स्कॉच के उच्च स्तरीय उत्कृष्टता अवार्ड 12 से नवाजा गया है. नई दिल्ली में आयोजित स्कॉच शिखर सम्मेलन 2018 में छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों को रिकार्ड 52 अॅवार्ड प्राप्त हुए हैं. यह छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि है.
यह पुरस्कार 52वें स्कॉच शिखर सम्मेलन के उद्घाटन पर मिला है. इस पुरस्कार को स्कॉच ग्रुप के अध्यक्ष समीर कोचर ने प्रदेश को प्रदान किया. इस तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में एक हजार से अधिक प्रतिनिधि पूरे देश से भाग ले रहे हैं. इसमें 63 स्मार्ट शहर एवं नगरपालिकाएं, 38 जनपद, 28 राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश, 08 केन्द्रीय मंत्रालय, अर्थशास्त्री, पत्रकार, वैचारिक नेता और उद्योग जगत के प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं.