रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश भर में एक दिन के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. यह अवकाश छठ पूजा के अवसर पर 20 नवंबर को दिया जा रहा है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया जाता है. सरकार ने निगोशियेबल इंस्टूमेंट एक्ट 1881 के तहत सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार ने छठ पूजा मनाने की अनुमति दे दी है. जिससे अब सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन किया जा सकेगा. लेकिन कोरोना के गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है.

पढ़िए आदेश-