रायपुर- राज्य की अर्थव्यवस्था पर चोट लगाने वाला कोरोना वायरस सरकार की कमाई का जरिया भी बना है. दरअसल बढ़ते संक्रमण के बीच बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को बहाल करने के इरादे से भूपेश सरकार ने शराब की बिक्री पर कोरोना सेस लगाने का फैसला किया था. 15 मई 2020 को एक अधिसूचना जारी कर सरकार ने विदेशी मदिरा की बिक्री पर दस फीसदी विशेष कोरोना शुल्क (सेस) लिए जाने का आदेश जारी किया था. अब तक सरकार ने इस सेस से 141 करोड़ रूपए की कमाई की है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मई से लेकर नवंबर तक कोरोना सेस से राज्य सरकार के खजाने में 141 करोड़ 48 लाख 42 हजार रूपए जमा हुए हैं. छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड ने यह राशि शासन को कोष में जमा करा दी है.
सरकार के आंकड़ों के मुताबिक मई 9 करोड़ 43 लाख, जून में 23 करोड़ 56 लाख, जुलाई में 21 करोड़ 70 लाख, अगस्त में 20 करोड़ 8 लाख, सितंबर में 19 करोड़ 70 लाख, अक्टूबर में 20 करोड़ 96 लाख और नवंबर महीने में 26 करोड़ रूपए कोरोना सेस से सरकार को मिले हैं. शराब पर लगे कोरोना सेस से सबसे ज्यादा कमाई राजधानी रायपुर ने की है. रायपुर से अब तक 36 करोड़ 48 लाख रूपए मिले, जबकि दुर्ग से 15 करोड़ 71 लाख, बिलासपुर से 13 करोड़ 26 लाख, राजनांदगांव से 11 करोड़ 71 लाख रूपए समेत अन्य जिलों से अतिरिक्त आय हुई है.