रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर बड़ा कदम उठाया है. सीएम बघेल ने कहा कि अपने निजी खर्चे से यूक्रेन से छत्तीसगढ़ आने वाले लोगों का छत्तीसगढ़ सरकार खर्चा वहन करेगी. विमान से आने वाले छात्रों और नागरिकों के छत्तीगसढ़ पहुंचने के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने भारत सरकार द्वारा विमान व्यवस्था से यूक्रेन से लौटने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों और नागरिकों के दिल्ली-मुंबई से छत्तीसगढ़ पहुंचने के लिए भी सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने छात्रों और नागरिकों को उनके सकुशल घर वापसी के लिए दिल्ली में छत्तीसगढ़ के नोडल अधिकारी के साथ ही इस कार्य से जुड़े अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

यूक्रेन में युद्ध की वजह से निर्मित संकट के कारण छत्तीसगढ़ के जो भी नागरिक स्वयं खर्च पर वापस आएंगे, उस खर्च की भरपाई राज्य सरकार करेगी. हम अपने नागरिकों की सकुशल वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं. हर देशवासी की वापसी के प्रयासों में हम केंद्र सरकार के साथ हैं.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally