नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के बाद अब भूमिहीन मजदूरों के लिए न्याय योजना लेकर आ रही है. इस बात का एलान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा में की.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नई दिल्ली में आज व्यस्त कार्यक्रम रहा. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर वापस लौटने के दौरान नई दिल्ली में उन्होंने पहले कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. छत्तीसगढ़ से जुड़े मुद्दों पर उनकी चर्चा हुई. इसके बाद उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय प्रियंका गांधी से मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें : विकास का नया दौर : सीएम भूपेश बघेल बोले- प्रदेश में 16 हजार करोड़ की सड़कें निर्माणाधीन, बेरोजगारी दर 22 से घटकर हुई 3 प्रतिशत
मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत प्रति एकड़ 9 हजार रुपए दिया जा रहा है. इसी तरह अब भूमिहीन मजदूरों के लिए न्याय योजना लाई जा रही है. वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ से सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया. खाद की किल्लत पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जरूरत के मुताबिक खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है. केंद्र सरकार हर मोर्चे पर फेल है.