रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार उच्च गुणवत्ता वाले रैपिड टेस्टिंग किट खरीदने जा रही है. यह जानकारी खुद स्वास्थ्य टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी है. सिंहदेव ने कहा कि भारत में स्थित एक दक्षिण कोरियाई कंपनी से ये किट खरीद रहे हैं. जो हमें 337 + GST के बेंचमार्क मूल्य पर मिल रहा है. इस मूल्य पर कंपनी से 75 हजार किट खरीद रहे हैं.
सिंहदेव ने बताया कि किट की जो मूल्य है, वह सबसे कम बोली लगाने वाला साबित हुआ है. हम जिस दर को बंद कर पाए हैं, वह भारत में सबसे कम है.
We are procuring 75,000 high quality rapid testing kits at a benchmark price of ₹337 + GST from a South Korean company based in India, which has proven to be the lowest bidder. The rate we have been able to close at is the lowest in India. (1/2)
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) April 17, 2020