रायपुर। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि केंद्र की किसान सम्मान निधि से ज्यादा पैसा छत्तीसगढ़ सरकार गोबर से देगी. प्रदेश में 2240 गौठान समिति बनाए गए हैं. गोबर से वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जाएगा. समितियों को 10 हजार रुपए दिए जा चुके हैं. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के ट्वीट पर मंत्री चौबे बोले कि नासमझ लोगों को कितना समझाया जाए. आखिरी समय में गोबर का महत्व मालूम होगा. गोबर का कलेक्शन घरों से किया जाएगा.

सहकारी बैंकों का होगा विघटन

मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सहकारी बैंकों का विघटन होगा. नए सहकारी बैंकों का प्रस्ताव तैयार किया गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन पर बैंक खुलेंगी. प्रदेश में आज से मुनगा पौधारोपण अभियान शुरू किया गया. इस पर चौबे ने कहा कि कुपोषण दूर करने में मुनगा सहायक होगा. मुनगा सुपोषण, हरियाली, आमदनी का साधन भी है.

केंद्र ने की छत्तीसगढ़ की उपेक्षा, भाजपा सांसद पीएम को लिखे पत्र

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के पत्र पर मंत्री चौबे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के मांगों पर विचार किया जाएगा. केंद्र लगातार छत्तीसगढ़ की उपेक्षा कर रही है. कई योजनाओं में छत्तीसगढ़ को शामिल नहीं किया जा रहा है. भाजपा सांसदों को चाहिए कि केंद्र की योजनाओं में छत्तीसगढ़ को शामिल कराएं. भाजपा सांसदों हिम्मत दिखाकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखे.