हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में दिन-ब-दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर रायपुर के डीडीनगर इलाके में चाकूबाजी की वारदात हुई है. चाकूबाजी की इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक बीती रात कुछ लड़के डीडीनगर इलाके के छोटे बच्चों से शराब मांग रहे थे, जिन्हें युवक तरुण देवांगन ने रोकने की कोशिश की, तो उनका तरुण से विवाद हो गया. इसी विवाद के चलते लड़कों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में उसके सीने, पेट और जांघ में गहरी चोटें आई है. डीडीनगर पुलिस ने हत्या का प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी पंकज ओमार और तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: पुलिस कस्टडी में मौत मामला: परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, थाने का घेराव करने पर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले भी राजधानी में चाकूबाजी की कई घटनाएं हो चुकी है. जिसमें कई लोगों की मौत भी चुकी है. 28 अक्टूबर को ही चाकू मार कर की गई हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया था. आरोपी ने थाने के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजन और मोहल्लेवासियों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया. तनाव बढ़ता देख पुलिस ने अनियंत्रित भीड़ खदेड़ा भी था.
इसे भी पढ़ें- राजधानी में दो कारोबारी हुए ठगी का शिकार, कैफे की फ्रेंचाइजी दिलाने के एवज 1 करोड़ की धोखाधड़ी