रायपुर। भारतीय ओलम्पिक संघ और गोवा ओलम्पिक संघ के तत्वावधान में गोवा में आयोजित 37वीं राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ की पुरुष हैंडबॉल टीम ने कांस्य पदक हासिल किया है. मनोहर परिकर इंडोर स्टेडियम, नवेलिन, मडगांव में आयोजित मैच में राजस्थान को 32-26 से पराजित किया.

8 नवंबर को सुबह 8.30 कांस्य पदक के लिए छत्तीसगढ़ का मुकाबला राजस्थान से हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ ने मध्यांतर तक 14-11 गोलों की बढ़त हासिल करते हुए राजस्थान को राजस्थान को 32-26 से पराजित करते हुए कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया.  छत्तीसगढ़ की ओर से सबसे ज्यादा 10 गोल मोहम्मद आमिर ने किया, इनके अलावा बासा महेश ने 7 गोल, एस. ब्रिटैन सिंह ने 7 गोल, मिथुन ने तीन गोल, व्ही बीनू एवं प्रवीण ने 2-2 गोल तथा फ़िरोज़ अहमद खान ने 01 गोल किए. 

छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ के महासचिव समीर खान ने 37वीं राष्ट्रीय खेल में राज्य की पुरुष हैंडबॉल टीम के खिलाड़ियों एवं अधिकारियो को कांस्य पदक जीतने की बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ की ओर से टीम में शामिल प्रत्येक खिलाड़ियों एवं अधिकारियों को 5000 रुपए नगद राशि देने की घोषणा की है. 

छत्तीसगढ़ की हैंडबॉल टीम के खिलाड़ी और अधिकारी

बीनू व्ही, दुर्गा माझी, देवेश्वर पांडेय, आर. आर. तलपड़े, मोहम्मद आमिर, बासा महेश, मिथुन कुमार, योगेश, एस. ब्रिटैन सिंह, व्ही प्रवीण कुमार, के कार्तिक कुमार, मंजीत कुमार, फ़िरोज़ अहमद खान, एम. गौतम, मनीष चंद्राकर, राजेश शर्मा, टीम के प्रशिक्षक कुणाल, सहायक प्रशिक्षक विजय बहादुर, प्रबंधक समीर खान एवं सपोर्ट स्टाफ जितेंद्र कुमार तिवारी।